संदेश

मंगलवार का व्रत करने जा रहे हैं, तो जानिए 8 काम की बातें

चित्र
हिन्दू धर्म में मंगलवार के व्रत का महत्व बहुत अधिक माना जाता है। मान्यता है कि विधिपूर्वक व्रत रखने से व्रती सभी तरह के भय और चिंताओं से मुक्त हो जाता है। मंगलवार व्रत की पूजा-विधि * मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले ही उठ जाना चाहिए। * नित्यक्रिया से निपटकर स्नान कर स्वच्छ होना चाहिए। * इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना भी शुभ रहता है। तत्पश्चात हनुमानजी को लाल फूल, सिन्दूर, वस्त्रादि चढ़ाने चाहिए। मंगलवार विशेष : हनुमान जी के 7 उपाय, हर संकट से पार लगाए * श्रद्धापूर्वक हनुमानजी की प्रतिमा के सामने ज्योति जलाकर हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। * शाम के समय बेसन के लड्डुओं या फिर खीर का भोग हनुमानजी को लगाकर स्वयं नमकरहित भोजन करना चाहिए। * मंगलवार का व्रत करने वालों को इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। * मान्यता है कि मांगलिक दोष से पीड़ित जातकों को भी मंगलवार का व्रत रखने से लाभ होता है। * शनि की महादशा, ढैय्या या साढ़ेसाती की परेशानी को दूर करने के लिए भी यह व्रत बहुत कारगर माना जाता है।

शनिवार को हनुमान जी की पूजा क्यों?

चित्र
सप्ताह का हर दिन हिंदू धर्म में किसी न किसी देवता को समर्पित माना जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन पवनपुत्र की पूजा की जाती है। लेकिन, शनिवार को क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा? आइए जानें... बजरंग बली हनुमान जी, शिवजी के 11वें अवतार माने जाते हैं। इनकी माता अंजनी ऋषि गौतम और अहिल्या की पुत्री थीं। इनके पिता केसरी सुमेरु पर्वत के राजा थे। मंगलवार को हनुमान जी का जन्म माना गया है। इसलिए मंगलवार के दिन श्रद्धालु हनुमान चालीसा और सुन्दरकाण्ड का पाठ करते हैं। इसके लिए यह कथा है। रामायण काल में जब हनुमान जी माता सीता को ढूंढ़ते हुए लंका में पहुंचे, तो उन्होंने वहां शनिदेव को उल्टा लटके देखा। कारण पूछने पर शनिदेव ने बताया कि 'मैं शनि देव हूं और रावण ने अपने योग बल से मुझे कैद कर रखा है।' तब हनुमान जी ने शनिदेव को रावण के कारागार से मुक्ति दिलाई। शनि देव ने हनुमान जी से वर मांगने को कहा। हनुमान जी बोले, 'कलियुग में मेरी अराधना करने वाले को अशुभ फल नही दोगे।' तभी से शनिवार को हनुमान जी की पूजा की जाती है। शनि की शांति के सरल उपाय : शनि...

शनिवार कैसे करें बजरंग बली की आराधना , हर मुश्किल होगी आसान

चित्र
शनिवार के दिन विशेष रूप से शनि देव की पूजा होती है लेकिन इस दिन हुनमान जी की आराधना करने से उनकी और शनि देव की एकसाथ कृपा प्राप्‍त होती है। कलियुग में केवल हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो पल में अपने भक्‍तों की मुराद पूरी कर देते हैं। अगर आप शनि के प्रकोप से पीडित हैं या आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो शनिवार के दिन हनुमान जी को कुछ विशेष चीज़ें चढ़ाकर आप अपने जीवन की समस्‍याओं से मुक्‍ति पा सकते हैं। आज हम आपको शनि दोष से बचने के लिए हनुमान जी के कारगर उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। शनिवार के दिन हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज़ें शनिवार को हनुमान जी की पूजा क्यों? सप्ताह का हर दिन हिंदू धर्म में किसी न किसी देवता को समर्पित माना जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन पवनपुत्र की पूजा की जाती है। लेकिन, शनिवार को क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा? आइए जानें... बजरंग बली हनुमान जी, शिवजी के 11वें अवतार माने जाते हैं। इनकी माता अंजनी ऋषि गौतम और अहिल्या की पुत्री थीं। इनके पिता केसरी सुमेरु पर्वत के राजा थे। मंगलवार को हनुमान जी का जन्म ...